Breaking Posts

Top Post Ad

बीएड-टीईटी प्रशिक्षितों ने डाली सुधार याचिका

बीएड-टीईटी प्राथमिक सहायक अध्यापकों की अनुसूचित जाति के बैकलॉग पदों की संख्या को गलत दिखाए जाने का आरोप लगाते हुए बैकलॉग संघर्ष समिति ने संशोधन की मांग की।
प्रशिक्षितों का कहना है कि दिए गए पदों से वे सहमत नहीं हैं। इसी क्रम में प्रशिक्षितों ने गुरुवार को हाई कोर्ट में पदों की संख्या में संशोधन के लिए याचिका दाखिल की। बैकलॉग संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति के
बैकलॉग पदों को हाल ही के आदेश में 677 पद दर्शाए गए हैं, जबकि रिक्त पद 1030 हैं। उन्होंने कहा कि कम रिक्त पद होने से युवा बेरोजगार रह सकते हैं। इसलिए हाई कोर्ट से रिक्त पदों पर करेक्शन किए जाने की अपील की है। कहा कि हाई कोर्ट से न्याय मिलते ही प्रशिक्षित सरकार पर दवाब बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोर्ट को गलत जानकारी दी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook