Breaking Posts

Top Post Ad

हर डेट अंतिम डेट समझ कर तैयारी करो साथियो: शिक्षामित्र संगठन

जैसा कि साथियो हम सभी को ज्ञात है कि डेट का कोई अता पता नही है लेकिन कब डेट आ जाये अचानक इसका भी डर हम सब मे बना हुआ है लेकिन डर को त्यागते हुये हम सबको पूरी तैयारी रख लेनी चाहिये जैसै कि जब कभी पहले युद्ध हुआ करते थे तो अपने अपने औजारो मे धार करना शुरू कर देते थे
और युद्ध मै जीतने के लिये खुद को भी मजबूती से तैयार रखो तथा सभी औजारो की भी धार इतनी तेज रखे कि सामने वाला जो कि विरोधि है वो चुप रह जाय*!
      *डेट को निश्चित करने के लिये जज महोदय ने रजिस्टरी को भी  कहा गया है और स्पेशल बेंच की भी बात कही गई है *मतलब रेगुलर बेंच मे केश नही लगेगा............*
*अब लग रहा है कि शि.मि.केश.इतिहास रचने वाला है*यह भी हो सकता है की स्पेशल बेंच मे मेरिट पर बहस हो.......

*१२सितम्बर को सभी साथी दिलो दिमॉग मे अच्छी तरह बैठाये हुये है इसलिये नोकरी को लेकर  डर लाजमी है*
अपनी ऑखे   और दिमॉग हमेशा खुले रखे और ध्यान रहे कि हम सहयोग किसेे कर रहे है इसके लिये टॉप मोस्ट अधिवक्ता  का चयन हो सके !हमारे मान सम्मान और हक कि लडाई के लिये हमेशा तत्पर रहे हमारे जोब के साथ खिलवाड करने वालै टेटुओ को बक्शा नही जायेगा!
*ये बात हमेशा हमारे जैहन मे रहती है कि विरोधियो के कारण ही आज हमारे बहुत साथी हमारा साथ छोडकर चले गये है क्या कसूर था..उनका*
*एक रहो साथियो*
शि.मि एकता
रंजना सिंह चौधरी
जिला महिला प्रभारी
औरैया
आ.स.शि.शि.वेलफेयर
ऐसोसियेशन उ.प्र.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook