Breaking Posts

Top Post Ad

आठ शिक्षकों का रुका वेतन एक से मांगा स्पष्टीकरण: बीएसए के निर्देश पर बीईओ ने 83 स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

इलाहाबाद : दयनीय स्थिति से गुजर रहे परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने, पठन-पाठन का माहौल बनाने को औचक निरीक्षण किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारियों ने गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों के 83 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
वहां हो रही पढ़ाई, विद्यार्थियों को मिल रही सुविधा एवं मध्याह्न् भोजन की व्यवस्था देखा। निरीक्षण में चौंकाने वाली स्थिति सामने आयी। कई विद्यालयों में दो-दो शिक्षक बिना बताए गायब रहे। ऐसे लापरवाह आठ शिक्षकों का वेतन रोका गया, जबकि एक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीएसए हरिकेश यादव ने बताया कि पूर्व मा. विद्यालय शुक्लपुर विकास खंड धनूपुर के संतोष कुमार, प्राथमिक विद्यालय छिपिया शंकरगढ़ की शुक्रवती शुक्ला, पूर्व मा. विद्यालय जोगापुर सैदाबाद की राजपत्ती देवी व शिवकुमारी, प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर सैदाबाद की अर्चना देवी, पूर्व मा. विद्यालय कठौली कंचनवा कौंधियारा की प्रतिमा सिंह, प्राथमिक
विद्यालय रमगढ़वा कौंधियारा के धीपेंद्र शर्मा व ओम प्रकाश, प्राथमिक विद्यालय झलवा के राम सिंह का वेतन रोका गया। जबकि प्राथमिक विद्यालय भड़रा विकास खंड चाका के अनिरुद्ध पांडेय से स्पष्टीकरण मांगा गया है। हरिकेश ने कहा कि विद्यालयों का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।’बिन बताए गायब रहे शिक्षक, शिक्षिका’ बीएसए के निर्देश पर बीईओ ने 83 स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook