टीचर्स की बनेगी सेवा नियमावली, बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स की कापियां नेट पर होंगी उपलब्ध: डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ (एसएनबी)। स्ववित्त पोषित विद्यालयों में कार्य करने वाले शिक्षकों की सेवा नियमावली बनायी जाएगी।
यह घोषणा बृहस्पतिवार को डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में आयोजित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के ग्रीष्मकालीन सम्मेलन में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कही।उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों को शोषण मुक्त करने की दिशा में सरकार पूरी प्रयास करेगी। नकल विहीन परीक्षा पण्राली स्थापित करने की दिशा में उन्होंने आश्वासन दिया कि वर्ष 2017 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं के टापर की उत्तर पुस्तिकाएं भी नेट पर उपलब्ध करा दी जाएंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपसी संवाद बनाए रखने के मार्ग का अनुसरण करके शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने का प्रयास किया जाएगा।राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के शायर वसीम बरेलवी ने शिक्षकों को संदेश दिया कि उन्हें देश के बिगड़ते हुए माहौल में अपनी जिम्मेदारी को समघना चाहिए तथा भावी पीढ़ी को जीवन के सही मूल्यों की तरफ ले जाने का उत्तरदायित्व निभाना चाहिए।संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगन्तुक मेहमानों का स्वागत किया तथा शिक्षा जगत की समस्याओं का वर्णन किया। सम्मेलन में वित्तविहीन व्यवस्था तथा शिक्षकों का शोषण, विद्यालयों में रिक्त पदों की पूर्ति, पुरानी पेंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा तथा सहायिक व राजकीय सभी विद्यालयों में बालक/बालिकाओं के लिए पृथक शौचालय निर्मित कराने के लिए समुचित अनुदान उपलब्ध कराए जाने से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गये। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) अमर नाथ वर्मा, शिक्षक विधायक हेम सिंह पुण्डीर, जगवीर किशोर जैन, सुरेश कुमार त्रिपाठी व ध्रुव कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षक विधायक सुभाष चन्द्र शर्मा सहित प्रदेश भर के कोने-कोने से आए शिक्षक उपस्थित थे। सम्मेलन का संचालन संगठन के महामंत्री इन्द्रासन सिंह ने किया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week