शिक्षक ट्रान्सफर प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रस्ताव, ट्रान्सफर में प्रबंधतंत्र के अधिकार ख़त्म करने की मांग

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददातासहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के ट्रांसफर से भ्रष्टाचार खत्म करने की कवायद की जा रही है। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट ने नौ चरणों की स्थानान्तरण प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
जिससे न सिर्फ शिक्षकों व अधिकारियों का समय बचेगा बल्कि यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगी।ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने सुझाव दिया है कि प्रबंधतंत्र की ओर से प्रस्ताव पारित करने और अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया जाए। प्रबंधक रिक्त पदों की संख्या 15 अप्रैल तक डीआईओएस को और डीआईओएस इसकी सूचना 30 अप्रैल तक माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भेजे। चयन बोर्ड जनपदवार, विषयवार व विद्यालयवार रिक्तियों की सूची 15 मई तक अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे। इसके बाद इच्छुक शिक्षकों से 16 से 31 मई तक ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन लिए जाएं। जांच के बाद चयन बोर्ड 20 जून तक वेबसाइट पर ट्रांसफर पैनल अपलोड कर दे और संबंधित डीआईओएस व प्रबंधक को सूचित कर तैनाती सुनिश्चित कराए।|
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week