Breaking Posts

Top Post Ad

10 ऑगेस्ट के बाद CJ के यहाँ जल्द ऑडर की प्रार्थना पत्र देना ही होगा....वेद निमेश

दोस्तो, ऑडर की विलंबता हम अचयनितों के लिए नासूर बनती जा रही है क्योकि ओर कल कल के इंतज़ार में हम किसी अन्य जॉब या अपना रोजगार नही ढूंढ पा रहे और यदि कुछ रोजगार करः भी रहे है
वो ठीक से मन से ऑडर की चिंता में सही से काम नही कर पा रहे ,आसपड़ोस ,रिस्तेदारो के दंश ओर झेलने पड़ रहे है आखिर सारी परीक्षा हम अचयनित को ही देनी होंगी ?एक बात ओर बताये आपको की जीतने बड़े नेता है वो सब चयनित है एडहॉक हो या फ्रेश ओर उनकी तनख्वा भी आ रही है इसलिए ऑडर आज आय या 6 महीने बाद उनकी तनख्वा में कोई कमी नही आएगी ,परशो हमने आपने केस की नस नस से वाकिफ एडवोकेट प्रशान्त जी से बात हुई क्योकि अंदर की यदि कोई खबर सबसे ज्यादा रखता है तो वो प्रशान्त जी ही है उनके अनुसार ऑडर जुलाई में तो क्या ऑगेस्ट में भी नही आएगा ,तो क्या सितेम्बर तक हम रोज तिल तिल करः ऑडर के इंतज़ार में मरते रहे ? रोज आपके नेता कंप्यूटर जेनरेट डेट को आधार मानकर आपको बरगला देते है और आप मदमस्त हो जाते है आपको बता दे ऑडर आपके प्रयाश बिना जल्द नही आने वाला और अब टेट नेता कुछ करने वाले नही क्योकि आराम से वो हर महीने अपनी सेलरी का लुफ़्त उठा रहे होते है और केवल आपके लिए लॉलीपॉप भरी जल्द ऑडर की एक पोस्ट सेंड करः दी जाती है और आप काल्पनिक पोस्ट के लाइने पढकर मदमस्त हो जाते हो
इसलिए 10 ऑगेस्ट के बाद cj के यहाँ जल्द ऑडर की प्रार्थना पत्र देना ही होगा क्योकि यदि कोई ऑडर 3 महीने तक नही आता तो आपको हक होता है अपनी बात को रखने का मर्सी करने का जल्द ऑडर के लिए
आपका वेद निमेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook