Breaking Posts

Top Post Ad

परिषदीय शिक्षक डायरी और प्रोफाइल रखें अपडेट : बीईओ

हरदोई : परिषदीय विद्यालयों की हकीकत देखने के लिए हरियावां क्षेत्र के नए बीईओ ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गईं कमियों को दूर करने के निर्देश उन्होंने शिक्षकों को दिए।

खंड शिक्षा अधिकारी हरियावां सुशील कुमार कनौजिया ने विकास क्षेत्र का चार्ज लेने के बाद शुक्रवार को विद्यालयों की स्थिति जांचने के लिए कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक व जूनियर विद्यालय मुरादपुर में निरीक्षण के दौरान एमडीएम व बच्चों की उपस्थित देखी। साथ ही शिक्षकों को शिक्षक डायरी और शिक्षक प्रोफाइल फोटो सहित बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद परिषदीय विद्यालय टंडौर के निरीक्षण में छात्रों संख्या संतोषजनक मिली, लेकिन विद्यालय परिसर में झाड़ियां लगी थीं। उन्होंने इन्हें तत्काल साफ करने के निर्देश दिए। प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल पीलवान खेड़ा का निरीक्षण करते हुए बीईओ ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के शैक्षिक स्तर को भी जांचा। विद्यालय में बच्चों के अनुशासन व उनकी संख्या से प्रभावित होकर शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही शिक्षकों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही अध्यापक उपस्थित व पत्र व्यवहार रजिस्टर खरीद कर प्रमाणित कराके विद्यालय में उपयोग में लाए जाएं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook