Breaking Posts

Top Post Ad

Shiksha mitra पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर ये है महत्वपूर्ण खबर, जरूर पढें

आगरा। शिक्षामित्रों का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व रखा है। इस बीच कई खबरें मिलीं, कि फैसला कब आ रहा है। अफवाह भी खूब फैली, जिससे शिक्षामित्र परेशान हो गए, लेकिन शिक्षामित्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
ये कहना है उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आल का।

दो दिन पहले होगी जानकारी
उन्होंने बताया कि शिक्षामित्रों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जब भी आएगा, उससे दो दिन पहले जानकारी हो जाएगी, कि फैसला आने की तारीख और समय क्या है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने मामला रिजर्व कर लिया है। फैसला आने से पूर्व अधिवक्ताओं को भी जानकारी दी जाती है। इसलिए जब भी फैसला आएगा, पता चल जाएगा, शिक्षामित्र किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

मजबूती से लड़ी लड़ाई
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी शिक्षामित्रों ने मजबूत लडाई लडी है। अधिवक्ता शांतिभूषण, पी चिंदबरम, पराग त्रिपाठी, अमित सिब्बल, राजू रामचंन्द्र, नवीन कोहली ने हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले में स्पष्टीकरण दिया गया है।

ऐसे मजबूत हैं शिक्षामित्र
एनसीटीई द्वारा सुप्रीम कोर्ट को जो प्रमाण पत्र दिया गया है, उसमें दो वर्ष की ट्रैनिंग के बाद शिक्षक पात्रता की आहर्ता पूरी करने की बात स्वीकारी गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट मानवीय आधार पर भी शिक्षामित्रों के साथ सकारात्मक रूप अपनाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook