Breaking Posts

Top Post Ad

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शिक्षा मित्रों को दिए जा रहे अनुचित लाभ (25 भारांक देने के रूप में) के विरोध में बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

*बरेली जनपद* के बीटीसी प्रशिक्षुओं द्वारा जनपद बरेली की *बी एस ए महोदया* को *उत्तर प्रदेश शासन*
द्वारा *शिक्षा मित्रों* को दिए जा रहे *अनुचित लाभ* *(25 भारांक देने के रूप में)* से अवगत कराया गया तथा इस संदर्भ में *माननीय सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के ऑर्डर*(अनुचित भारांक के सम्बन्ध में) बी एस ए महोदया को रिसीव करा कर *बीटीसी ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन* द्वारा ज्ञापन दिया गया और सभी बीटीसी टेट अभ्यर्थियों की तत्काल नियुक्ति के सम्बन्ध में ज्ञापन दे कर अपना पक्ष रखा।जिस पर महोदया ने उचित कार्यवाही कर शासन तक हमारी बात को पहुचाने का आश्वासन दिया|

जनपद के बीटीसी टेट अभ्यर्थी
शारिब जीलानी,दीप चन्द गंगवार,अजय सक्सेना,संदीप,तनवीर,नरेंद्र गुर्जर,अमन मिश्रा, आशुतोष,अजीत,अक्षय,कुलदीप आदि सभी उपस्थित रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook