Breaking Posts

Top Post Ad

नहीं खुल रही वेबसाइट, स्थानांतरण के आवेदन को शिक्षक हो रहे परेशान

प्रतापगढ़ : जनपद स्तर पर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया तो शुरू हो गई लेकिन आवेदन के लिए बताई गई वेबसाइट ही नहीं खुल रही है।
इसके साथ ही लेखा कार्यालय द्वारा शिक्षकों के आधार कार्ड, पैनकार्ड व खाता नंबर की फी¨डग का कार्य भी नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर जिले के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक परेशान हैं। 1जनपद स्तर पर शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा ने बीएसए को जारी निर्देश में आनलाइन आवेदन करने को कहा था। इसमें शिक्षकों आधार, पैन व खाता संख्या को भी दर्शाया जाना है। सचिव के निर्देश के बाद बीएसए ने शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए 28 अगस्त तक आनलाइन आवेदन करने को कहा है। इसके लिए शिक्षकों के रिक्त पड़े विद्यालयों की सूची विभाग ने जारी करते हुए पांच विद्यालयों को विकल्प के रूप में लिखने का निर्देश भी दिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडेय का कहना है कि जिस वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किया जाना है वह नहीं खुल रही है। इसे लेकर शिक्षक परेशान हैं। शिक्षक नेता ललित मिश्र सरस ने वेबसाइट को ठीक कराने की मांग की है। उधर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई रिक्तियों पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद पांडेय ने सवाल उठाते हुए कहा कि अप्रैल माह के बच्चों की स्थिति के आधार पर बनी सूची के आधार पर रिक्तियां निकाली गई हैं।1 इस सूची में कई ऐसे विद्यालय छूट गए हैं जिनमें बच्चे अधिक हैं और शिक्षक कम। उनका कहना था कि अनेक विकास खंडों में छात्र संख्या में बहुत हेरफेर किया गया है । खंड शिक्षा अधिकारी के आसपास चक्कर लगाने वाले कतिपय लोग जिन्हें विद्यालय जाने से कोई मतलब नहीं होता एनपीआरसी द्वारा दी गई छात्र संख्या में अपने हिसाब से जानबूझकर उलटफेर कर दिए हैं। शिक्षा में सुधार तभी होगा जब प्रत्येक विद्यालय में छात्र के अनुपात में शिक्षक उपलब्ध होंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook