Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET News: जो लोग हाईकोर्ट के केस में पार्टी होते है ज्यादातर उन्ही की याचिका पर संवैधानिक पीठ होती है गठित

शुभ संध्या साथियो , आज कई कॉल मेरे पास आई आजमगढ़ ,बनारस ,गाजीपुर,सीतापुर ,कानपुर ,अलीगढ़ ,बिजनौर ,शामली ,हापुड़ से कुछ ज्यादा ही कॉल आई जैसा कि मै पहले ही बोल चुका हूँ कि मेरी टीम रिव्यु में जा रही है

आज कई कॉल के माध्यम से पता लगा कि कई लोग मेरी टीम के नाम पर रिव्यु या ऑर्डर क्लेरीफिकेशन के नाम पर 3000से 5000 रूपये मांग रहे है ।
मै आपको बता देना चाहता हूँ कि मेरे या मेरी टीम की तरफ से ऐसा कुछ नही मांगा जा रहा /
मित्रो हमारी टीम की रिव्यु की तैयारी हो चुकी है हम रिव्यु में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते क्योंकि हमारी टीम एक बड़े सीनियर एडवोकेट(नाम लिखना उचित नही) के चैम्बर से बताया गया है कि संवैधानिक पीठ में जाना मुश्किल होगा क्योंकि जो लोग हाई कोर्ट में पार्टी होते है ज्यादातर उन्ही की याचिका पर संवैधानिक पीठ गठित होती है ,इसलिए हम रिव्यु में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते
अगर आप लोग हमारी टीम से नये ऐड की बहाली के लिए रिव्यु में जुड़ना चाहते है तो सिर्फ उतनी ही फीस ली जायेगी जिसमे कोर्ट फीस और वकील की फाइलिंग की फीस अदा कर दी जाये क्योंकि रिव्यु चैम्बर में सुना जाता है उसमें कोई वकील नही रहता जब वह अलाऊ हो जाता है तो उस ऑर्डर की सभी पार्टियो को नोटिस होता है तब फिर ओपन कोर्ट में सुनवाई होती है तब आपको बहस के लिए वकील करना होता है
साथ ही मेरी एक याचिका हाई कोर्ट में पड़ी है नये ऐड बहाली के लिए ऐसे लोग जो सिर्फ 7-12-12 के आवेदक है तुरुप का इक्का साबित हो सकते है
क्योंकि उनका आवेदन सिर्फ एक विज्ञापन में है और मेरी एक याचिका हाई कोर्ट में 7दिसम्बर के ऐड की बहाली के लिए पेंडिंग है जिस पर कई सुनवाई हो चुकी है और उस पर सचिव से जबाब भी माँगा जा चुका है
और वह याचिका 2014 में फाइल की गई थी तब हमारे टेट की वैलिडिटी भी थी आज टेट की वैलिडिटी पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई कमेंट नही किया है इसलिये कोई नई याचिका करना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना है क्योंकि अगर किसी ने याचिका की और टेट की वैद्यता के नाम पर हाई कोर्ट से खारिज हो गई तो आगे के लिए ब्रेक लग जायेगा हमारी याचिका 2014 से पेंडिंग है इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बीएड 11-12 टेट और सीटेट पास निभा सकते है
उनको मै हाई कोर्ट में सभी को पार्टी बनाऊंगा जिससे कोर्ट को लगे कि अगर नये ऐड पर भर्ती नही हुई तो हजारो ऐसे लोग है जो 5 साल फीस जमा रहने के बाबजूद भी बिना प्रोसेस में आये बाहर हो रहे है इसलिये कोर्ट पर दबाब बनाया जा सके
बाकि हम अगले सप्ताह रिव्यु फाइल कर देगे
जो लोग रिव्यु में शामिल होना चाहते है वह हमारी टीम से सोमवार से सम्पर्क करे
और हाई कोर्ट में हम चाहते है नये आवेदक पुरे उत्तर प्रदेश में जितने भी हो हाई कोर्ट की याचिका से जुडे क्योंकि हाई कोर्ट से मिली एक भी पॉजिटिव डायरेक्शन नये ऐड पर पुनः कॉउंसलिंग शुरू करा सकती है
हाई कोर्ट में पैरवी के लिए आप सभी की सहमति से एक सीनियर किया जायेगा अगर जरूरत पड़ी तो हम अपने सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट को बहस के लिए इलाहावाद लेकर आयेगे
और हाई कोर्ट में पार्टी बनने के लिए जल्द ही प्रदेश स्तरीय मीटिंग लख़नऊ और इलाहाबाद और गोरखपुर में कराई जाएगी और हाई कोर्ट में पार्टी बनने को सिर्फ नाम मात्र की फीस में जोड़ा जाएगा हंमारा उद्देश्य कोर्ट को संख्या दिखाना है
जय महाकाल
हर हर महादेव
आपका भाई
वृजेन्द्र कश्यप
9897588687
9719801622(व्हाट्स एप्प)
रवि आनंद जी
9651223455
जंगबहादुर जी
9648416213
विवेक मिश्रा एडवोकेट सीतापुर
9936215779
उपेन्द्र मिश्रा
9889642605
अमित नामदेव (पश्चिम यूपी प्रभारी)
8430172357
उमेश सिंह (गोरखपुर)
9936538883

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook