Breaking Posts

Top Post Ad

बिना तिथि के आवेदन पत्र पर चल रहा अवकाश का खेल

बिजनौर : परिषदीय विद्यालयों में बिना तिथि के अवकाश लेने का खेल जमकर चल रहा है। शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय में बिना तिथि का अवकाश लेने का प्रार्थना पत्र रखकर स्कूल से गायब हो जाते हैं।
इस का खुलासा पिछले सप्ताह जिला प्रशासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में हुए चे¨कग में हुआ। चे¨कग में पाया गया कि कई विद्यालयों में प्रार्थना पत्र मिलें, लेकिन उन पर तिथि नहीं थी। कई शिक्षक विभागीय कार्य बताकर विद्यालयों से गायब मिलें। तमाम प्रयास के बाद भी परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर उठने की जगह निम्न पाया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर पिछले सप्ताह बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से क्रास चे¨कग अभियान चलवाया था। चे¨कग काफी शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालयों से गायब मिलें। वैसे बीएसए ने सभी अनुपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। जांच रिपोर्ट में बीईओ ने बताया कि कई शिक्षक-शिक्षिकाओं के विद्यालय में अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र मिलें, लेकिन उनपर कोई तिथि अंकित नहीं थी। जांच रिपोर्ट की आख्या आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ व शिक्षकों को निर्देश दिए है अब आकस्मिक अवकाश पर जाने वाले शिक्षक वाट्सएप ग्रुप पर सूचना देंगे। प्रभारी बीएसए शिवकुमार ने आदेश जारी होने की पुष्टि की है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook