Breaking Posts

Top Post Ad

जानिए महाहड़ताल क्या है ? 25,26 एवं 27 अक्टूबर

महाहड़ताल क्या है
सभी राज्यकर्मी ,अधिकारी , शिक्षक जो पुरानी पेंशन की मांग सरकार से कर रहे हैं और 25 अक्टूबर से 27 तक अपने आफिस, विद्यालय आदि से दूर रहेंगे।
महाहड़ताल में कौन भाग ले सकता है
सभी पेंशन आच्छादित, पेंशन हींन कर्मी , नवीन भर्ती युवा अथवा 1 अप्रैल 2005 केपूर्व व बाद के कर्मी।
किसी भी संघ का सिपाही आज इस धरने में अपने साथियो का साथ देने के लिए प्रतिभाग कर सकता है क्योंकि सभी छोटे बड़े संघो द्वारा धरने को आशीष दिया जा रहा है।


महाहड़ताल से क्या हो सकता है
केंद्र और राज्यसरकार पर बहुत बड़ा दवाब है कि एक साथ 32 लाख कर्मचारियों द्वारा 3 दिन कार्य बहिष्कार किया जा रहा है जिस से सभी विभागों के कार्य रुक जाएंगे और 32 लाख कर्मियो के परिजनों का भी सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है।मतलब साफ है सरकार पर बहुत बड़ा दवाब पहली बार बना है जिस के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास से इस धरने को रोकने की कोशिश करेगी।

महाहड़ताल का लाभ क्या होगा
सरकार कभी इतने बड़े जन विरोधी कार्य के कारण अपने लोगो से दुश्मनी नही लेती फल स्वरूप सरकार ने यदि 3 दिन का वेतन काट भी लिया तो सरकार उसे वापस करेगी।सरकार बड़ी जनशक्ति से कभी विरोध नही लेगी परिणामस्वरूप ops पुनः लागू होगी।

✊🏻✊🏻25,26 एवं 27 अक्टूबर✊🏻✊🏻

No comments:

Post a Comment

Facebook