Important Posts

Advertisement

2 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई अत्यंत महत्वपूर्ण व निर्णायक हो सकती है सिद्ध : Ganesh Dixit

तमाम झन्झावतों और मुशिकलें होने के बावजूद हम सत्य और न्याय के पथ पर स्थिर रूप से गतिमान हैं और निश्चित ही अतिशीघ्र हम अपनी वांछित मंजिल को प्राप्त करने वाले हैं,ये सब आपकी सत्य और न्याय
के प्रति कर्मठता व समपर्ण का धोतक है ! 


हमारा कोई विरोधी नहीँ है क्योंकि हम अब शिक्षक हैं जो की सरल ह्रदय और विनम्र होता है जिसका किसी से विरोध असम्भव है सिवाय असत्य व अन्याय के ! फ़िर भी कुछ कुटिल असत्य व अन्याय के अनुगामी हमें अपना कुदरती विरोधी मानते हैं जो की होना भी चाहिये क्योंकि हम तो सत्य व न्याय के अनुरागी हैं !
इसके अलावा कुछ विरोधी मात्र प्रतीत होते हैं
जबकि वे सह्रदय संगी होते हैं,महाभारत के युद्ध में
भीष्म,द्रोणाचार्य,कृपाचार्य जैसे अनेक गणमान्य
कौरव सैना का हिस्सा होते हुये भी ह्रदय से
पांडवों की कुशलता व विजय की कामना रखते थे !
ठीक ऐसे ही हमारे विभाग के अधिकारियों की
भी स्थिति है,आप उनकी स्थिति समझ ही पाये
होंगे फ़िर भी वो संग ही माने जायें !
गत दिवसों में जो घटनाक्रम सामने आयी उससे आप
सब अवगत हैं और आपने अपने अपने विवेकानुसार इनकी
समीक्षा भी की होगी,हम मौलिक नियुक्ति के
बेहद नज़दीक हैं,हमारे द्वारा सफलता को पाता देख
हमें अपना विरोधी मानने वालों की सक्रियता चरम
पर हैं,नाना रूप,आरोप,प्रत्यारोप,अदालती रिटें डाल
हमें विखण्डित करके डराने व रोकने का पुरजोर
प्रयास किया जा रहा है पर हम यौगिक रूप में एकजुट
होकर इनको नकारने में सफल होते आये हैं और अंतिम
समय की भयंकर मारकाट के समान विभीषिका में
भी सफल हो,विजयश्री को वरण करेंगे !
हो सकता है हमारे कार्य करने के तौर तरीके व
कार्यशैली में अंतर हो पर हमारी नेकनियति,सत्यनि
ष्ठा व लक्ष्य के प्रति समर्पण हमें एक दूसरे का पूरक व
एक बनाता आ रहा है,बस यही सत्यनिष्ठा,समर्
पण,एकजुटता हमारी सफलता का राज़ रहा है !
मित्रों,गत दिवसों की घटनाओं के उतरोत्तर क्रम में
अपनी रणनीति व समझ को साझा व विकसित करने
के लिये आगामी 25 अक्टूबर को लखनऊ के केसरबाग
स्थित बारादरी पार्क में प्रदेश स्तरीय बैठक का
विशिष्ट आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक
जिले /बीआरसी के सक्रिय सदस्यों को आमंत्रित
किया जाता है,आप सभी सुबह 10 बजे से आहूत बैठक
में अपना मत,निर्णय,आगामी रणनीति का निर्धारण
स्वंय करें, क्योंकि आगामी 2 नवम्बर को सुप्रीम
कोर्ट में होने वाली सुनवाई हमारे लिये अत्यंत
महत्वपूर्ण व निर्णायक सिद्ध हो सकती है,हमारा
भविष्य इसी सुनवाई पर टिका होगा!
विपक्ष की सक्रियता को देखते हुये सभी साथी
अपने मतभेदों को भुलाकर संगठित हो जायें क्योंकि
वक्त और परिस्थिति की यही ज़रूरत और माँग है ! शेष
फ़िर...
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news