सहायता प्राप्त विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की 30 नवंबर तक तैयार होगी सूची : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एडेड स्कूलों के सहायक अध्यापक बनेंगे प्रवक्ता

मेरठ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के अंतर्गत चल रहे सहायता प्राप्त विद्यालयों में कला, व्यायाम, भाषा, गृहविज्ञान, शिल्प, संगीत, त्रिभाषा, पेंटिंग, टंकण, आशुलिपि, क्राफ्ट आदि विषयों को कक्षा 11वीं व 12वीं में पढ़ाने वाले एलटी ग्रेड के अध्यापकों को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति किया जाएगा।
यह पदोन्नति उन्हीं सहायक शिक्षकों को मिलेगा जो कक्षा 11वीं व 12वीं में पिछले 10 वर्षो से पढ़ा रहे हैं। उक्त विषयों से संबंधित प्रवक्ता पद जिन विद्यालयों में सृजित नहीं हैं वहां कार्यरत सहायक अध्यापकों के पदों को समाप्त कर उन्हें प्रवक्ता पद में उच्चीकृत किया जाएगा।

गलत मिली है पदोन्नति

सहायक अध्यापकों को यह पदोन्नति दिए जाने संबंधी शासनादेश 25 अक्टूबर 2000 को जारी किया गया था। यह कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। वहीं शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा की ओर से इस बाबत जारी निर्देश में उक्त योग्यता के बिना भी कुछ लोगों को पदोन्नति दिए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए ऐसे सभी प्रकरणों की संस्थावार जांच कर रिपोर्ट भेजनी है। शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह रिपोर्ट 30 नवंबर तक भेजने का निर्देश दिया है।

वापस लिए जाएंगे पद

शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ऐसे लाभार्थियों के पदनाम वापस लेकर उनके खिलाफ नोटिस जारी करने को कहा है। साथ ही ऐसे मामलों में संबंधित सहायक अध्यापक प्रबंधक से भी जवाब मांगा जाएगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news