धरना प्रदर्शन समाप्त लेकिन दूसरे दिन भी बंद रहे कई परिषदीय स्कूल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

समायोजित शिक्षकों और शिक्षामित्रों का दिल्ली में चल रहा धरना प्रदर्शन सोमवार शाम समाप्त हो गया। लेकिन शिक्षकों के विद्यालय न पहुंचने के कारण अधिकांश विद्यालय दूसरे दिन भी बंद रहे। 
समायोजन मुद्दे को लेकर जिले भर के तमाम समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में रविवार शाम दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए रवाना हुए थे। समायोजित शिक्षकों के दिल्ली चले जाने के कारण सोमवार को करीब पांच सौ विद्यालय बंद रहे। इसके चलते स्कूल पहुंचे बच्चों को घरों को बैरंग लौटना पड़ा था। 
इधर सोमवार शाम दिल्ली में शुरू हुआ धरना प्रदर्शन वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया। लेकिन समायोजित शिक्षकों के स्कूल न पहुंच पाने के कारण पूरनपुर, बिलसंडा, माला कालोनी, अमरिया, बरखेड़ा आदि क्षेत्रों में अधिकांश स्कूल मंगलवार को बंद रहे। हालांकि जो समायोजित शिक्षक अपने निजी वाहनों से गए थे, वह देर रात वापस लौट आए, लेकिन अधिकांश शिक्षक मंगलवार दोपहर तक ही घरों को वापस पहुंच सके। बीएसए अंबरीष कुमार यादव ने बताया कि अधिकांश विद्यालय खोले गए हैं। कुछ एक स्कूल बंद होने की सूचना मिली है। 

चुनाव ड्यूटी करेंगे समायोजित शिक्षक
प्राथमिक शिक्षामित्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम सिंह राठौर ने बताया कि दिल्ली में चल रहा धरना प्रदर्शन वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया है। जिन समायोजित शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगी है वह सभी उसमें भागीदारी करेंगे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news