प्रशिक्षुओं की मौलिक नियुक्ति के लिए काउंसि¨लग तीन व चार को

महराजगंज: प्रशिक्षु की मौलिक नियुक्ति के लिए जनपद में काउंसि¨लग प्रक्रिया तीन नवंबर को शुरू होगी। दो दिनों 3 व 4 नवबंर तक चलने वाले इस काउंसि¨लग में कुल 1128 प्रशिक्षुओं के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। महिला प्रशिक्षुओं के अभिलेखों की काउंसि¨लग डायट पर, जबकि पुरुष प्रशिक्षुओं की फरेंदा बीआरसी पर दस बजे से की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप ¨सह ने बताया कि महिला प्रशिक्षुओं, विकलांग से विकल्प लिए जाएंगे, जबकि पुरुष प्रशिक्षुओं को रोस्टर के अनुसार स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वरिष्ठता सूची 30 अक्टूबर को बीआरसी पर चस्पा करा दी जाएगी। इसी आधार पर महिला प्रशिक्षुओं को क्रम एक से 250 तक तीन नवंबर को तथा 251 से 495 तक को दूसरे दिन डायट पर काउंसि¨लग के लिए बुलाया जाएगा।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC