Important Posts

शिक्षामित्र मामले पर 20 सितम्बर को हो सकती है सुनवाई!

*शिक्षामित्र मामले पर 20 सितम्बर को हो सकती है सुनवाई!*
25 जुलाई को शिक्षामित्र समायोजन केस पर फैसला आने के बाद से लगातार संघर्षो का दौर जारी है।
ये संघर्ष राजनीतिक स्तर पर संघों द्वारा तो किये ही जा रहे हैं किंतु विधिक समाधान के लिये एमएससी ग्रुप निरंतर प्रयासरत है। जैसा कि अनुभव हो रहा है कि राजनीतिक प्रयास अपने लक्ष्य को नही पहुंच सके हैं ऐसे में एमएससी ग्रुप का विधिक प्रयास पर विशेष जोर है।
इसी क्रम में *एमएससी ग्रुप ने सर्वप्रथम प्रयास किया कि 18 अगस्त को रिविउ पेटिशन फ़ाइल कर दिया। तत्पश्चात मार्च 2017 में फ़ाइल की गई अपनी अवमानना याचिका को नए सिरे से कोर्ट के सम्मुख रखने की तैयारी की। शिक्षामित्र समायोजन केस में आये फैसले को संदर्भित करते हुए अमेंडमेंट एप्पलीकेशन और इम्प्लीदमेंट फ़ाइल करने की तैयारी की है। इस कंटेम्प्ट याचिका पर चीफ जस्टिस कोर्ट में 20 सितम्बर को सुनवाई होने की संभावना है। जिसके लिए वरिष्ठ अधिवक्ता को खड़ा किया जाएगा।*
हमने अभी हार नहीं मानी है, हम जीतने तक संघर्ष करते रहेंगे।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप, यूपी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news