Important Posts

सुरेश राणा के सामने लगे मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे

अमर उजाला, अलीगढ़
सीएम के खिलाफ नारेबाजी के बाद सुरेश राणा को ज्ञापन सौंपते शिक्षामित्र। PC: अमर उजाला
जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के समक्ष गुरुवार को शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए।
वह अपनी बात न सुनकर बरौली में आयोजित कार्यक्रम में सीधे चले जाने से नाराज थे।
हालांकि लौटते समय प्रभारी मंत्री ने शिक्षामित्रों की न सिर्फ बात सुनी और ज्ञापन लिया बल्कि आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सारी समस्याओं का समाधान सोचने वाले हैं। शिक्षामित्रों की समस्या का भी वह जल्द हल निकालेंगे।

दरअसल प्रभारी मंत्री को बरौली कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था। शिक्षामित्रों ने इस ज्ञापन देने की योजना तय की। सुबह से ही बरौली चौराहे पर शिक्षामित्र एकत्रित होने लगे। प्रशासन को सूचना मिली कि शिक्षामित्र प्रभारी मंत्री को काले झंडे दिखा सकते हैं।

इस पर प्रशासन से शिक्षामित्रों को आश्वासन मिलता रहा कि प्रभारी मंत्री से उनकी वार्ता कराई जाएगी, वह शांत और संयत रहें। उधर जैसे ही प्रभारी मंत्री सुरेश राणा का काफिला बरौली पहुंचा तो प्रशासन ने काफिले को सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचा दिया। इस पर शिक्षामित्र भड़क उठे।

इस दौरान शिक्षामित्रों की समिति से हरेंद्र कुमार, सुशील शर्मा, चौ. रिषिपाल सिंह, संतोष गौड़, अजय कुमार आदि ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन दिया। शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को शिक्षामित्र मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news