BTC ग्रेडिंग केस आज होगी सुनवाई

ग्रेडिंग केस जस्टिस अरुण टण्डन की बेंच में  8 सितम्बर को सुनवाई हेतु लगा है।
हमारी अपील कॉज़ लिस्ट में #3_नम्बर पर लगी है। 8 सितम्बर को कुल 75 केस कॉज़ लिस्ट में लगे हैं।

#नम्बर_आयेगा_अथवा_नही?
प्रथम राउण्ड में सुनवाई होने के लिए विपक्षी अधिवक्ता का उपस्थित होना अनिवार्य है, यदि अशोक खरे प्रथम राउण्ड में नही आते तब सुनवाई के लिए हमें दूसरे राउण्ड की प्रतीक्षा करनी होगी। क्यूँकि केस 3 नम्बर पर लगा है इसलिए दूसरे राउण्ड में भी सुनवाई होने की प्रबल सम्भावना है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि दूसरे राउण्ड में भी अगर विपक्षी वक़ील नही आए तब ऐसी स्थिति में भी सुनवाई अवश्य होती है।
समस्त Btc 2013 बैच सिर्फ़ यही अपील है कि 8 सितम्बर की सुनवाई तक किसी भी प्रकार की नकारात्मकता से बचते हुए अपनी जीत की उम्मीद बांधे। बहुत से लोग अपनी हार मानकर बैठ गए हैं और अब बस उनके पास यही काम है कि ऐसी किसी भी परिस्थिति में उस नाकामयाबी का ठीकरा मेरे सर मढ़ दें...... कृपया ऐसे लोगों से सावधान रहें क्यूँकि मुझे पूरी तरह से भरोसा है कि जीत हमारी ही होगी, मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरा काम ही सभी आलोचनाओं और अफ़वाहों को उचित जबाब देगा। कृपया आलोचना करने वाले आलोचना करते रहें।
धन्यवाद।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines