Important Posts

Advertisement

महज 200 प्रति छात्र स्वेटर खरीदेंगे शिक्षक, आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिशन ने की दाम बढ़ाने की मांग

जागरण संवाददाता’इलाहाबाद : बेसिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को स्वेटर मिलने के लिए प्रदेश स्तर से टेंडर की उम्मीद नहीं है। अब विद्यालय स्तर से ही स्वेटरों की खरीदारी का निर्णय लिया गया है।
खास बात ये है कि विद्यालय के शिक्षकों को दो सौ रुपये प्रति छात्र स्वेटर की खरीदारी करने को कहा गया है। आदर्श शिक्षक वेल्फेयर ऐसोसिएशन ने शिक्षा विभाग के इस आदेश पर आपत्ति जताई है। प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रभाकर मिश्र का कहना है कि महंगाई के दौर में ये काफी कम है। उन्होंने राशि को 300 रुपये प्रतिछात्र बढ़ाने की मांग की है। इनका कहना है कि शिक्षा विभाग को किसी भी स्वेटर निर्माता कंपनी ने स्वेटर देने से मना कर दिया तो यह जिम्मेदारी विद्यालयों के शिक्षकों को दे दी गई है। अधिकारियों शिक्षकों को यह काम देकर अपनी पीठ थपथपा ली है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news