फर्जी शिक्षक होने की शिकायत पर बीएसए ने बैठाई जांच

फिरोजाबाद। फर्जीवाड़े का खेल बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे अरसे से चल रहा है। शासन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ है। ऐसे में लोग फर्जी शिक्षकों की शिकायत कर रहे हैं। फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी करने की शिकायत बीएसए से की गई। बीएसए ने जांच शुुरू करा दी है।

बीएसए से लिखित शिकायत एक प्राथमिक विद्यालय की हुई हैं। बीएसए ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा है कि एक शिक्षिका ने फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनवा लिया है। जबकि शिक्षिका पूरी तरह स्वस्थ्य है। इस संबंध में जांच शुरू करा दी गई है। शिकायत पर जांच शुरू होते ही शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है।

कई अन्य शिक्षक भी हैं, जो स्वस्थ्य होते हुए भी फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे हैं। फर्जी तरीके से बनवाकर नौकरी कर रहे हैं। बोर्ड के सामने जाने से कतरा रहे हैं। बीएसए ने कहा विकलांगता की शिकायत पर जांच शुरू करा दी है। की जांच कराना थोड़ाी लंबी प्रक्रिया है। शासन के माध्यम को अवगत कराते हुए हम जांच करेंगे।

UPTET news