Important Posts

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश में होगी 137000 शिक्षकों की भर्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018' में कहा कि यूपी में जल्द ही 137000 और शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वे लखनऊ में हो रहे 'हिन्दुस्तान शिखर समागम' में सवालों के जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि पहले जो पद खाली थे उन्हे भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदन पदों की अपेक्षा कम आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 68500 शिक्षक नियुक्ति में 1 लाख भी आवेदन नहीं आ पाए और टेस्ट में 40,000 उम्मीदवार भी पास हो पाए हैं। पहले चरण में सरकार 68500 पदों पर भर्ती निकाल चुकी है अब सरकार फिर से 68500 पदों पर शिक्षक भर्ती निकाल रही है। पुलिस में भी सरकार को डेढ़ लाख से अधिक भर्तियां करनी है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों के कर्मचारियों के 50 साल की उम्र में स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं। जो अच्छा काम करेंगे वह आगे जाएंगे जो नहीं और जो काम नहीं करेंगे उन्हें घर भेजा जाएगा।

UPTET news