Important Posts

Advertisement

यूपी टीईटी 2018 में पहचान पत्र में आधार नहीं, तीन विकल्प

इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी 2018 में पहचान पत्र के रूप में आधार मान्य नहीं किया गया है। इसकी जगह पर वेबसाइट पर तीन विकल्प दिए गए हैं, अभ्यर्थियों को उन्हीं में से एक को चुनना मजबूरी बन गई है।
परिषदीय स्कूलों की 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से जिला आवेदन लेते समय भी आधार को मान्य नहीं किया गया था। इसकी जगह पर ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और पासपोर्ट में ही एक विकल्प देना था। एनआइसी की ही वेबसाइट पर टीईटी 2018 के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि अफसरों ने पुराने नियमों को ही इसमें भी बहाल कर दिया है।

UPTET news