Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती के तहत 320 ने कराई काउंसि¨लग

महराजगंज: शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने शनिवार को 41556 शिक्षक भर्ती के तहत अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग की प्रक्रिया प्रारंभ की।
जिले में कुल 416 अभ्यर्थियों को काउंसि¨लग करानी है, जिसमें से पहले दिन कुल 320 ने उपस्थित होकर काउंसि¨लग कराई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि डीएम द्वारा नामित समिति में एसडीएम सदर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार, डायट के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी व सभी बीईओ की देखरेख में काउंसि¨लग कराई गई। 250 अभ्यर्थियों द्वारा काउंसि¨लग कराए जाने के बाद अब 96 अभ्यर्थियों की रविवार को काउंसि¨लग के लिए बुलाया गया है। पूरे अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग प्रक्रिया पूरा होने के बाद चार सितंबर को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक अभ्यर्थियों से विकल्प लेने का कार्य होगा। विकल्प लेने के उपरांत उनका नियुक्ति पत्र तैयार कराया जाएगा। काउंसि¨लग प्रक्रिया को संपन्न कराने कराने में खंड शिक्षा अधिकारी हेमवतं कुमार, श्यामसुंदर पटेल, पटल सहायक संजय कुमार, कुलदीप चौधरी व अन्य लोग मौजूद रहे।

UPTET news