Important Posts

Advertisement

UP STF ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सॉल्वरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, कई को दबोचा

लखनऊ: यूपी में रविवार को हुई 69000 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा में एसटीएफ ने सॉल्वरों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। यूपी एसटीएफ ने गिरोह के सरगना सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

इसमें नेशनल इंटर कालेज के प्रिन्सिपल भी दबोचा गया है। इसके साथ ही इस गिरोह का सरगना भी पकड़ा गया है जो यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है। लखनऊ में ये गिरफ्तारी नेशनल इंटर कालेज से हुई। इसमें सरगना समेत 2 अभ्यर्थी, 5 कक्ष निरीक्षक, 1 कॉलेज स्टाफ गिरफ्तार किए गए हैं।
एसटीएफ को सूचना मिली कि लखनऊ के नेशनल इंटर कालेज में सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा में बडे पैमाने पर धांधली हो रही है। सूचना मिलते ही यूपी एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और चेकिंग के दौरान नेशनल इंटर कालेज से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी पैसे लेकर दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे।
इसी के साथ यूपी एसटीएफ ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में यूपी के विभिन्न जिले में अलग-अलग केंद्रों से कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया है।

UPTET news