UPTET Live News

पीलीभीत: महत्वपूर्ण सूचना:- ‘‘महामारी कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय सोशल डिसटेंसिंग” विषय पर बच्चों की घर बैठे प्रतियोगिता कराए जाने के सम्बन्ध में

पीलीभीत: महत्वपूर्ण सूचना:- ‘‘महामारी कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय सोशल डिसटेंसिंग” विषय पर बच्चों की घर बैठे प्रतियोगिता कराए जाने के सम्बन्ध में
महत्वपूर्ण सूचना ÷÷
जनपद पीलीभीत के समस्त माध्यमिक शिक्षा परिषद यू0पी0 बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड/आई0सी0एस0ई0 बोर्ड नई दिल्ली द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के  संक्रमण एवं उसके दुष्प्रभाव को देखते हुए पूरे देश में घोषित लॉक डाउन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में घर बैठे प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जाता है।  सभी प्रतिभागी विद्यार्थी घर बैठे इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं, तथा अपनी प्रविष्टि ई मेल आई॰डी० rmsa.pilibhit@gmail.com पर भेज सकते हैं। प्रथम तीन प्रविष्टियों को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
     इस प्रतियोगिता के आयोजन में समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या अपने विद्यालय के  विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने के लिए सूचित एवं प्रेरित करेंगे। प्रतियोगिताएं जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) के लिए अलग-अलग प्रविष्टियां भेजनी है। हिंदी एवं अंग्रेज़ी दोनों में किसी भाषा का चयन कर सकते हैं।
   प्रतियोगिताओं का विषयः- ‘‘महामारी कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय सोशल डिसटेंसिंग”
“Only the way of protection from pandemic corona is social distancing”
प्रतियोगिता का नाम एवं प्रविष्टि भेजने की तिथि  निम्नवत हैः-
1.पोस्टर चित्रकला प्रतियोगिता - दिनांक: 29 मार्च से 31 मार्च तक
2.निबंध प्रतियोगिता - दिनांक: 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक
3.स्लोगन प्रतियोगिता  - दिनांक: 05 अप्रैल से 08 अप्रैल तक
4.गीत प्रतियोगिता  - दिनांक: 09 अप्रैल से 11 अप्रैल तक
5.भाषण प्रतियोगिता  - दिनांक: 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक
प्रतियोगिताओं की प्रविष्टि फोटोग्राफ वीडियो ग्राफ सहित प्रतिभागी का नाम कक्षा और विद्यालय का नाम उल्लेख करते हुए निर्धारित अवधि में rmsa.pilibhit@gmail.com पर प्रेषित करना है ।

संत प्रकाश, ज़िला विद्यालय निरीक्षक, पीलीभीत।

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

Powered by Blogger.

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Important Posts

UPTET news

Advertisement

Ads

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts