Important Posts

Advertisement

फोन पर गुरुजी छात्रों से पूछेंगे समस्या, साथ ही दो अभिभावकों को भी बुलाएंगे स्कूल

 वाराणसी। कोरोना काल में शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच संवाद बना रहे और नए सत्र में पठन पाठन सुचारु रूप से चले, इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने ई पाठशाला के तहत शिक्षकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार शिक्षकों को उनकी कक्षा के दो बच्चों के अभिभावकों को स्कूल बुलाना होगा। शिक्षक उनकी कक्षा के पांच बच्चों को हर रोज अनिवार्य रूप से फोन करेंगे और उनकी कठिनाइयों को भी पूछेंगे ।



गाइडलाइन जारी होने के बाद अभिभावकों के स्कूल बुलाने के आदेश पर शिक्षकों में नाराजगी है। उनका कहना है कि इससे शिक्षक शिक्षिकाओं के संक्रमित होने का खतरा रहेगा। बेसिक शिक्षाधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि ई पाठशाला के तहत शासन से गाइड लाइन जारी की गई है। जिसके तहत विभाग की ओर से प्रयास है कि ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस हो ।

UPTET news