UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.
टीजीटी-पीजीटी चयनितों ने मांगा समायोजन
प्रयागराज: मुख्यमंत्री नियुक्तियों को लेकर गंभीर हैं। पिछले दिनों भर्ती बोर्ड के अध्यक्षों की बैठक लेकर इस संबंध में दिशा-निर्देश भी दिए। 100 दिन में भर्ती करने की लक्ष्मण रेखा भी खींची है, लेकिन दूसरी तरफ प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)-2021 की भर्ती परीक्षा में चयनित होने के बावजूद नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड तक में प्रत्यावेदन दिया, लेकिन समायोजन अब तक नहीं मिल सका।
समायोजन की मांग को लेकर चयनितों ने चयन बोर्ड के बाहर धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे एकता केसरवानी, आजाद, राजेश अग्रहरि, अच्छे लाल का कहना है कि चयन बोर्ड ने जो विद्यालय आवंटित किए, वहां कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी कोई सुनवाई नहीं की। इस तरह 242 अभ्यर्थी नियुक्ति पाने की प्रतीक्षा में हैं। चयन बोर्ड नियुक्ति के संबंध में कोई कार्यवाही करने के बजाय सिर्फ आश्वासन देता है। ऐसी स्थिति में करीब छह माह से नियुक्ति न मिलने से वह पीड़ित हैं। चयनितों ने मांग की है कि समायोजन की दूसरी सूची शीघ्र जारी की जाए, ताकि नियुक्ति मिल सके। कहा है कि जब तक समायोजन की दूसरी सूची जारी नहीं की जाती, तब तक वह धरने से नहीं हटेंगे।