प्रयागराज — 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती में लंबे समय से रिक्त चल रहे 656 पदों पर चयन को लेकर अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिलेवार मेरिट सूची होगी जारी
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार चयन प्रक्रिया के तहत जिलेवार मेरिट सूची तैयार कर सार्वजनिक की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों की सूची में पंजीकरण संख्या और रोल नंबर स्पष्ट रूप से दर्ज होंगे, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक औपचारिकताएं तीन सप्ताह के भीतर पूरी की जानी हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
जिलों से मांगा गया विवरण
सचिव द्वारा प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) को निर्देशित किया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों का विवरण निर्धारित प्रारूप में समय से उपलब्ध कराएं, ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो और कार्यवाही तेजी से पूरी की जा सके।
28 जनवरी 2026 तक आ सकती है अंतिम सूची
भर्ती नियमावली के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची 28 जनवरी 2026 तक जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इससे लंबे समय से चयन की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों को नियुक्ति की दिशा में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
अभ्यर्थियों में बढ़ी उम्मीद
रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू होने से अभ्यर्थियों में उत्साह है। वर्षों से लंबित भर्ती अब अंतिम चरण की ओर बढ़ती नजर आ रही है, जिससे बेसिक शिक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।