69000 शिक्षक भर्ती मामला 16 दिसम्बर को कोर्ट नम्बर 8 में आइटम नम्बर 40 पर लगा

 69000 शिक्षक भर्ती मामला 

16 दिसम्बर को कोर्ट नम्बर 8 में आइटम नम्बर 40 पर लगा है 

चूँकि मामला 12 बजे फिक्स है तो सुनवाई भी होगी 

और सबसे महत्वपूर्ण बात अब तक याचिकर्ता के एडवोकेट को पक्ष रखने का मौका मिल रहा था ।


16 दिसम्बर को 30 मिनट से 1 ऑवर रेस्पोंडेंट के अधिवक्ता को भी कोर्ट सुनेगी 


ये 69000 मामले की महत्वपूर्ण सुनवाई है केस की दिशा और दशा उसी दिन तय होने की पूर्ण संभावना है.



UPTET news