72825 शिक्षक भर्ती से जुड़े कंटेम्प्ट मामले की सुनवाई आज 1.45 PM पर होगी चूँकि कल मामला Part Heard हो गया था और आज जस्टिस संजय करोल जी किसी अन्य जज के साथ बैठ रहे है इसलिए आज स्पेशल बेंच बनी है सुनवाई के लिए
आज सम्भवत केस फाइनल हो जायेगा अगर सरकार ने समय मांगा तो अगली डेट लग सकती है अन्यथा की स्तिथि में मामला आज रिजर्व भी हो सकता है और कोर्ट सभी से रिटेन सबमिशन भी मांग सकती है
अब देखना ये है कि कोर्ट किसे-किसे कंसीडर करना चाह रही है यहाँ अगर सबको करते है तो पद कम है लोग ज्यादा तो क्या कैसे करेगे सरकार का क्या रुख होगा ये सब आज सुनवाई में पता लगेगा
