अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी

 लखनऊ। अटल आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2026- 27 में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। आवेदन करने वाले बच्चों को आगामी 7 फरवरी को प्रवेश पत्र दिए जाएंगे जबकि 22 फरवरी

को इसके लिए प्रवेश परीक्षा होगी। अटल आवासीय विद्यालय में निर्माण श्रमिकों के एवं निराश्रित बच्चों का नामांकन किया जाता है। इस विद्यालय में पूरी तरह से निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। साथ ही आवास व भोजन भी निःशुल्क होता है।



इसके अलावा यूनिफॉर्म, पुस्तकें, खेल-कूद, कंप्यूटर लैब व स्किल डेवलपमेंट आदि की मुफ्त सुविधाएं प्रदान की जाती है। ऑनलाइन आवेदन - http://upbocw.in किया जा सकता है। इसके अलावा इसके लिए नजदीकी श्रम कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।