ऑफलाइन हाजिरी लगाएंगे 40 किमी दूर भेजे गए शिक्षक

 ● असाध्य रोगी, दिव्यांग व अधिक दूरी वाले 37 शिक्षकों ने की थी अापत्ति



लखनऊ,   हाल ही में जिन शिक्षकों को समयोजन में 40 किलोमीटर दूर स्थित स्कूल में तैनाती दी गई थी, उनको थोड़ी राहत मिली है। डीएम के निर्देश पर बीएसए ने कहा है कि जिन शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज कराई है वे अपने पूर्व विद्यालय में ऑफलाइन हाजिरी लगा सकते हैं। समायोजन में कई शिक्षकों को दूर तैनात कर दिया गया था जबकि नियम यह नहीं थे। इनमें असाध्य रोगी, दिव्यांग शिक्षक भी शामिल हैं।


जिला प्रशासन के अनुसार समायोजन की आपत्ति दर्ज कराने वाले शिक्षक और शिक्षिकाएं निस्तारण न होने तक पहले के विद्यालय जाएंगे। ‘हिन्दुस्तान’ ने सात जनवरी को ‘महिला शिक्षकों का समायोजन 40 किमी दूर, नाराज शिक्षक कोर्ट जाएंगे’ और आठ को ‘कैंसर, लकवा रोगी और दिव्यांग शिक्षिकाओं का भी समायोजन’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर मुद्दा उठाया। डीएम विशाख जी ने अनियमितताओं का संज्ञान लिया और जांच कमेटी बनायी।