📢 आवश्यक अपील – सभी BLO और शिक्षक साथियों से

  📢 आवश्यक अपील – सभी #BLO और शिक्षक साथियों से


चुनाव कार्य के नाम पर शिक्षक लगातार अपने मूल काम पढ़ाने से दूर किए जा रहे हैं। अब BLO का काम अस्थायी नहीं, बल्कि पूरे साल का हो गया है, जिसका सीधा नुकसान बच्चों की पढ़ाई को हो रहा है।


इसी विषय पर स्थायी BLO की नियुक्ति की माँग को लेकर एक पत्र तैयार किया गया है। यह पत्र

राष्ट्रपति महोदय के साथ-साथ


👉 सुप्रीम कोर्ट

👉 निर्वाचन आयोग

👉 प्रधानमंत्री

👉 राहुल गांधी (नेता विपक्ष)

     

          को भी भेजा जा सकता है।



सभी BLO और शिक्षक साथियों से अनुरोध है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा #शेयर करें, ताकि यह आवाज़ हर BLO तक पहुँचे।