शिक्षिका खुदकुशी के मामले में नया मोड़, प्रधानाध्यापक व शिक्षक पर मुकदमा दर्ज

 बाराबंकी। थाना क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय उधवापुर में तैनात शिक्षिका उमा वर्मा द्वारा शनिवार को प्रधानाध्यापक कक्ष में फंदा लगाकर खुदकुशी के मामले में नया मोड़ आ गया है।

मृतका के पति ऋषि वर्मा निवासी जलालपुर नगर कोतवाली ने रविवार को सतरिख थाने में तहरीर देकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीतावती गुप्ता तथा शिक्षक सुशील वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।



नगर कोतवाली की जलालपुर मोहल्ला निवासी उमा वर्मा (40) विकास खंड हरख के कम्पोजिट विद्यालय उधवापुर में यूपीएस में विज्ञान विषय की सहायक अध्यापक थीं। इनके पति ऋषि वर्मा सिद्धौर ब्लॉक के यूपीएस टेड़वा में शिक्षक हैं। 17 जनवरी की सुबह दंपति अपने-अपने विद्यालय जाने के लिए साथ में घर से निकले थे। उमा को सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनके विद्यालय छोड़ने के बाद वह अपने विद्यालय चले गए थे। इस विद्यालय में प्रधानाध्याक सहित 11 शिक्षक, तीन अनुदेशक व दो शिक्षामित्र कार्यरत हैं। दोपहर करीब साढ़े 11 बजे सभी शिक्षक धूप में बैठे थे। अचानक उमा वर्मा उनके बीच से उठी और प्रधानाध्यापक कक्ष में चली गईं। कुछ देर बाद जब अन्य शिक्षक प्रधानाध्याक कक्ष में पहुंचे तो देखा उमा का शव पंखे से नायलॉन की रस्सी से लटका था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।


मृतका के पति ऋषि वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि विद्यालय की प्रधानाध्याक सीतावती व सहायक अध्यापक सुशील उनकी शिक्षिका पत्नी उमा वर्मा पर अकसर तंज कसा करते थे जिससे वह आहत थी। वह दोनों कहते थे कि तुम्हें तो सरकार से अवार्ड चाहिए। उमा वर्मा द्वारा तैयार किए गए कई प्रोजेक्ट और प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों को सम्मानित किया गया था। 11 नवंबर वर्ष 2025 को उमा वर्मा के निर्देशन में तैयार किए गए प्रोजेक्ट में मुख्यमंत्री द्वारा एक छात्र को सम्मानित किया गया था। जिसमें शिक्षिका उमा वर्मा के कार्यों को भी सराहा गया था। जिसको लेकर प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापक द्वारा अक्सर उमा वर्मा से तुम्हें तो सरकार से अवार्ड चाहिए कह कर तंज कसा जाता था। थाना प्रभारी सतरिख डीके सिंह ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर के आधार पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका सीतावती और सहायक अध्यापक सुशील के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।