अनिल कुमार यादव के खिलाफ दायर याचिका पर 13 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) के चेयरमैन अनिल कुमार यादव को उनके पद से हटाने को लेकर दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। सरकार की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट को बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट पटवालिया आज एक अहम केस में बिजी हैं।
इसलिए कोर्ट अनिल यादव के केस की अगली डेट दे। विपक्षी वकीलों की अपील के बाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस यशवंत वर्मा की ज्वाइंट बेंच ने मामले की अगली सुनवाई की डेट 13 अक्टूबर तय की है।
बता दें, चेयरमैन अनिल यादव को हटाने की याचिका हाईकोर्ट के एक एडवोकेट ने दायर की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि यूपीपीएससी के चेयरमैन क्रिमिनल माइंड (आपराधिक प्रकृति) के हैं। उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज रहे। सरकार ने इस पद के लिए आए कई बायोडाटा को रिजेक्ट कर जल्दबाजी दिखाते हुए एक ही दिन में मैनपुरी से रिपोर्ट लेकर उनका अपॉइंटमेंट कर दिया।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news