मानयीय, वरुण गांधी - भारत का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको एक सलाह देना
चाहता हूँ कि आप एक संबैधानिक पद पर होने के बाद भी शिक्षा मित्रों के अबैध
समायोजन का समर्थन कर रहे हैं जिस पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित बेंच
हाईकोर्ट ने स्टे लगाया है
इस तरह आप ना केवल न्यायपालिका का आपमान कर रहे हैं वल्कि संबिधान के खिलाफ भी जा रहे हैं । सारा उत्तर प्रदेश जानता है कि 12th पास टेट फेल शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक बनने की योग्यता नहीं रखते हैं वोट बैंक ले लिए सपा सरकार ने शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बना कर करोड़ों बच्चों के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की थी जिस पर कोर्ट ने रोक लगायी है और NCTE ने भी शिक्षा मित्रों के खिलाफ हलफनामा दिया है ।
मोदी जी को भारत की जनता ने एक मत से PM चुना है और मोदी जी से सभी को बहुत उम्मीदें हैं कि सालों से चल रहे ख़राब सिस्टम को सुधार कर देश को डवलपमेंट के रास्ते पर ले जाएंगे पर आप तो अयोग्यता का समर्थन करके मोदी जी की बनी बनायी इमेज खराब करने पर लगे हैं ।
किसी भी देश के विकास के लिए योग्य शिक्षक की अहम् भूमिका होती है और एक योग्य शिक्षा ही बच्चों को सही शिक्षा और मार्गदर्शन दे सकता है जिससे आज के बच्चे कल बड़े होकर अच्छे नागरिक बने और राष्ट्र ने विकास में अपनी सहभागिता पृस्तुत कर सकें ।
आप जिन शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने समर्थन कर रहे हैं उन्हें ग्राम प्रधान ने रखा था उनकी योग्यता 12 पास और 11 महीने के संबिदा कर्मी की थी , शायद आपको यकीन ना हो कुछ शिक्षा मित्र तो ऐसे हैं जो सही से साइन भी नहीं कर पाते हैं, तो काफी शिक्षा मित्र छोटे-छोटे शब्दों की स्पेलिंग भी नहीं जानते , ये वही 1.72 लाख शिक्षा मित्र हैं जिन्होंने TET (Teacher Eligibility Test) में छूट के लिए आंदोलन किया था और इनका नारा था " फांसी मंजूर है टेट मंजूर नहीं " , इन सभी को पता था कि TET पास करना इनके बस की बात नहीं है ।
सारे देश में NCTE ने TET compulsory किया है सभी के लिए TET पास करना जरुरी है और योग्यता साबित करने के बाद ही टीचर बन सकता है ।
टेट में छूट चाहने वाले लोग क्या टीचर बनने की योग्यता रखते हैं ???
राज्य में पर्याप्त मात्रा में B.ed/BTC टेट पास मौजूद हैं और ये सभी अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं फिर भी सपा सरकार योग्यता को निगलेक्ट करके अयोग्यता को बढ़ावा दे रही है जिसका समर्थन आपने 5 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर खुल कर किया ।
अता आपसे निवेदन है कि अपने फैसले पर फिर से विचार करके सत्य,न्याय का साथ दें जिससे न्यायपालिका अपमान ना हो वैसे भी संबिधान और न्यायपालिका से बढ़कर कोई नहीं होता आपके निरार्थक प्रयास से हासिल कुछ नहीं होगा ,आप ये सब वोट के लिए कर रहे हैं कितनी भी कोशिश कर लें शिक्षा मित्रों का वोट सपा को ही जायेगा आप 1.72 लाख शिक्षा मित्रों के वोट के लालच में 3 लाख से अधिक टेट पास और उनके परिवार के वोट से भी हाथ जरूर धो बैठेंगे ।
धन्यबाद ।।
इस तरह आप ना केवल न्यायपालिका का आपमान कर रहे हैं वल्कि संबिधान के खिलाफ भी जा रहे हैं । सारा उत्तर प्रदेश जानता है कि 12th पास टेट फेल शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक बनने की योग्यता नहीं रखते हैं वोट बैंक ले लिए सपा सरकार ने शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बना कर करोड़ों बच्चों के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की थी जिस पर कोर्ट ने रोक लगायी है और NCTE ने भी शिक्षा मित्रों के खिलाफ हलफनामा दिया है ।
मोदी जी को भारत की जनता ने एक मत से PM चुना है और मोदी जी से सभी को बहुत उम्मीदें हैं कि सालों से चल रहे ख़राब सिस्टम को सुधार कर देश को डवलपमेंट के रास्ते पर ले जाएंगे पर आप तो अयोग्यता का समर्थन करके मोदी जी की बनी बनायी इमेज खराब करने पर लगे हैं ।
किसी भी देश के विकास के लिए योग्य शिक्षक की अहम् भूमिका होती है और एक योग्य शिक्षा ही बच्चों को सही शिक्षा और मार्गदर्शन दे सकता है जिससे आज के बच्चे कल बड़े होकर अच्छे नागरिक बने और राष्ट्र ने विकास में अपनी सहभागिता पृस्तुत कर सकें ।
आप जिन शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने समर्थन कर रहे हैं उन्हें ग्राम प्रधान ने रखा था उनकी योग्यता 12 पास और 11 महीने के संबिदा कर्मी की थी , शायद आपको यकीन ना हो कुछ शिक्षा मित्र तो ऐसे हैं जो सही से साइन भी नहीं कर पाते हैं, तो काफी शिक्षा मित्र छोटे-छोटे शब्दों की स्पेलिंग भी नहीं जानते , ये वही 1.72 लाख शिक्षा मित्र हैं जिन्होंने TET (Teacher Eligibility Test) में छूट के लिए आंदोलन किया था और इनका नारा था " फांसी मंजूर है टेट मंजूर नहीं " , इन सभी को पता था कि TET पास करना इनके बस की बात नहीं है ।
सारे देश में NCTE ने TET compulsory किया है सभी के लिए TET पास करना जरुरी है और योग्यता साबित करने के बाद ही टीचर बन सकता है ।
टेट में छूट चाहने वाले लोग क्या टीचर बनने की योग्यता रखते हैं ???
राज्य में पर्याप्त मात्रा में B.ed/BTC टेट पास मौजूद हैं और ये सभी अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं फिर भी सपा सरकार योग्यता को निगलेक्ट करके अयोग्यता को बढ़ावा दे रही है जिसका समर्थन आपने 5 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर खुल कर किया ।
अता आपसे निवेदन है कि अपने फैसले पर फिर से विचार करके सत्य,न्याय का साथ दें जिससे न्यायपालिका अपमान ना हो वैसे भी संबिधान और न्यायपालिका से बढ़कर कोई नहीं होता आपके निरार्थक प्रयास से हासिल कुछ नहीं होगा ,आप ये सब वोट के लिए कर रहे हैं कितनी भी कोशिश कर लें शिक्षा मित्रों का वोट सपा को ही जायेगा आप 1.72 लाख शिक्षा मित्रों के वोट के लालच में 3 लाख से अधिक टेट पास और उनके परिवार के वोट से भी हाथ जरूर धो बैठेंगे ।
धन्यबाद ।।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC