चार साल सात अध्यक्ष, नियुक्ति शून्य : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में कपड़ों की तरह अध्यक्ष बदले जाते रहे हैं। शायद इसीलिए महज चार साल में यहां सात अध्यक्ष रह चुके हैं और अब चयन बोर्ड को आठवें अध्यक्ष का इंतजार है। ताज्जुब यह है कि इतने अध्यक्ष बदलने के बाद भी किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो सकी।
यह जरूर है कि अध्यक्ष एवं सदस्यों पर वेतन व भत्तों के नाम पर करोड़ों रुपए की चपत हर महीने सरकार को लग रही है।

अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक व प्रधानाचार्यो की नियुक्ति के जिम्मेदार माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पास भव्य भवन एवं दफ्तरी स्टॉफ भरपूर है। नहीं है तो संस्था चलाने वाले लोगों की टीम। इन सातों अध्यक्षों में कुछ कार्यवाहक के रूप में रहे, फिर भी कई अहम फैसले लिए गए। कार्यकाल में भवन की फिनिशिंग, सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए गए। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रणाली विकसित की गई। लेकिन वह मूल काम नहीं हुआ जिसके लिए इतना तामझाम है यानी भर्ती के नाम पर चयन बोर्ड शून्य से आगे नहीं बढ़ सका। परीक्षा, आंसर शीट, परिणाम एवं विषय आदि तक में बार-बार सवाल उठे हैं। टीजीटी-पीजीटी संघ ने कई बार मांग उठाई लेकिन वह अनसुनी कर दी गई।
माशि से चनय बोर्ड में विवादों और आपसी खींचतान में हाशिए पर रहे अभ्यर्थी

कौन कब तक रहा अध्यक्ष

. डॉ. आरपी वर्मा : 15 जुलाई 2011 से 24 अगस्त 2012 तक

. डॉ. धनंजय गुप्ता : 24 अगस्त 2012 से चार फरवरी 2013 तक

डॉ. देवकीनंदन शर्मा : पांच फरवरी 2013 से छह दिसंबर 2013 तक

डॉ. आशाराम यादव : 30 दिसंबर 2013 से 19 अगस्त 2014 तक।

डॉ. परशुराम पाल : 20 अगस्त 2014 से 24 अप्रैल 2015 तक

अनीता यादव : 27 अप्रैल 2015 से 19 जुलाई 2015 तक

डॉ. सनिल कुमार : 20 जुलाई से 2015 से 5 अक्टूबर 2015 तक।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news