दिल्ली से उम्मीदें , हो जाएगी सबकी नौकरी बहाल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


दिल्ली से उम्मीदें लेकर लौटे संभल जिले के शिक्षामित्र
असमोली/मनोटा/संभल। दिल्ली के जंतर-मंतर में संभल जिले के शिक्षामित्रों ने आंदोलन में भाग लिया। जिले से 31 बसों में सवार होकर शिक्षामित्र गए थे। वे उम्मीदें लेकर लौटे हैं। शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के दिल्ली स्थित कार्यालय में मौजूद अधिकारियों से मिला।
शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड की तर्ज पर बिना टीईटी समायोजन को मान्यता दी जाए। वर्ष 2011 के टीईटी टेस्ट की सीबीआई जांच की मांग की गई। दिल्ली से लौटे शिक्षामित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र खारी ने बताया कि दिल्ली में जंतरमंतर पर इतनी भीड़ हो गई थी कि शिक्षामित्र ही नजर आ रहे थे। आंदोलन की सफलता यह रही कि सांसद वरुण गांधी और सांसद जगदंबिका पाल खुद पहुंचे। कई और नेताओं ने आंदोलन को समर्थन दिया। शिक्षामित्रों के आंदोलन को 14 राज्यों से समर्थन मिल रहा है। शिक्षामित्रों ने अगर इसी तरह से एकजुटता बनाए रखी तो आंदोलन सफल होगा और सबकी नौकरी भी बहाल हो जाएगी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news