मौलिक नियुक्ति news updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सबसे पहले सीतापुर के भाई बहनो को संगठन और मेरे तरफ से बहुत -2 धन्यवाद।
जिन्होंने आज विपरीत परिस्थितियों में इकट्ठे होकर डायरेक्टर से प्रस्ताव भिजवा कर संगठन की एकता का परिचय दिया। दोस्तों उसके बाद हमारा एक प्रतिनिधि मंडल (गणेश भाई,पवन त्रिपाठी,उमाशंकर यादव,मीना तोमर,रोहित शुक्ला, ऋषि देव,neeru bhardwaj,राजेश चौधरी स्वयं मै)
सचिवालय में डिंपल मैडम से मुलाक़ात की।
उन्हीने दैनिक जागरण की न्यूज़ को साफ़ साफ झूठा करार दिया,
और उस न्यूज़ से अनभिज्ञता जाहिर की।
इस बात का खंडन दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार राजीव दीक्षित ने भी की
और कहा कि ये न्यूज़ इलाहाबाद से किसी आपके साथी ने छपवाई थी।

साथियो मैडम जी ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा जवाब मुझे देना है सुप्रीम कोर्ट में।कुछ अधिकारी आपके साथ गलत कर रहे है
और हमारे ज्ञापन को तुरंत डी0बी0शर्मा जी के लैटर को attach करते हुए संजय सिन्हा को भेजने का आदेश कर दिया और हम लोगो से संजय सिन्हा जी से संपर्क करने को कहा।

दोस्तों उनका रुख बहुत ही धनात्मक था।
साथियो सीतापुर के साथी कल भी कार्य बहिस्कार करेंगे।
संगठन आज सभी जिलो के प्रतिनिधियों को आग्रह करता है सीतापुर के साथियो के तरह कल से कार्य बहिष्कार करे।

कल आप लोग स्कूल न जाकर बी0आर0सी0 पर बैठे और वही पर एक रजिस्टर पर साइन करे
और उसे absa को जमा कर दे।

यदि संजय सिन्हा जी इस सफ्ताह मौलिक नियुक्ति का शासनादेश नही जारी किया तो अगले सफ्ताह 14 या 15
(जो आप सुनिश्चित करेंगे) को इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद का घेराव करके उन्हें मजबूर कर देंगे आदेश जारी करने के लिए।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news