मूल्यांकन ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों पर चेतावनी पत्र जारी करने के बाद कड़ी कार्रवाई तय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य इन दिनों चल रहा है। मूल्यांकन के समय पर पूरा होने के आसार नहीं हैं। इसकी वजह यह है कि मूल्यांकन केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में शिक्षक ही नहीं पहुंच रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव ने संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि मूल्यांकन ड्यूटी न करने वाले शिक्षकों पर चेतावनी पत्र जारी करने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाए। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के बाद एक पखवारे तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चलता है।
पिछले वर्षो में लगभग हर साल शिक्षक भुगतान आदि को लेकर बहिष्कार एवं अन्य तरह से आंदोलन करते रहे, लेकिन इस बार परिषद और शासन ने शिक्षकों के देयकों पर गंभीरता दिखाई और समय से पहले ही धन जारी कर दिया। उसके बाद भी मूल्यांकन कार्य बेहद धीमा है। तमाम जिलों में आधे से भी कम संख्या में शिक्षक पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ शिक्षक संगठन छिटपुट मांगों को लेकर अब भी विरोध पर आमादा हैं। निर्देश है कि सारा मूल्यांकन 15 दिन में पूरा कर लिया जाए।

Sponsored links :
null
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news