इलाहाबाद : शिक्षा निदेशक माध्यमिक साहब सिंह निरंजन ने उप्र शैक्षिक
सेवा संवर्ग समूह ख के तीन अधिकारियों को तैनाती दी है।
राजकीय बालिका इंटर
कालेज सिंगार नगर लखनऊ की प्रधानाचार्या क्षमता रावत को इसी पद पर राजकीय
बालिका इंटर कालेज बाराबंकी, माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद क्षेत्रीय
कार्यालय के उप सचिव शौकीन सिंह यादव को सह जिला विद्यालय निरीक्षक मैनपुरी
और राजकीय इंटर कालेज सरीला हमीरपुर के रामकिशोर को राजकीय इंटर कालेज
भौंती कानपुर नगर भेजा।
