स्कूल बदलवाने को कार्यालय का चक्कर लगा रहे शिक्षक

गोरखपुर : अंतर जनपदीय स्थानांतरण के जरिये गोरखपुर आने वाले शिक्षकों को काउंसिलिंग के जरिये विद्यालय मिल गए हैं। अधिकतर ने अपने विद्यालयों पर ज्वाइन भी कर लिया है, लेकिन वहां पढ़ाने की बजाय स्कूल बदलवाने को वे आए दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इनमें से अधिकतर स्कूल दूर होने व साधन न होने का हवाला दे रहे हैं।

जब अंतरजनपदीय स्थानांतरण की सूची सार्वजनिक हुई तो इसमें शामिल शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। विभिन्न जनपदों से गोरखपुर में प्राइमरी के सहायक अध्यापक, प्रधानाध्यापक व जूनियर हाई स्कूल के सहायक अध्यापक गोरखपुर आए। दो दिनों तक काउंसिलिंग कराने के बाद उन्हें विद्यालय भी आवंटित कर दिए गए। विद्यालय आवंटन के लिए शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का सहारा लिया गया और उन्हीं से विकल्प भी भरवाए गए। विद्यालय मिलने पर उनकी खुशी गायब हो गई। पहले दो दिनों में कुछ शिक्षकों ने ज्वाइन कर लिया, लेकिन कई शिक्षक व उनके परिजन विद्यालय बदलवाने के लिए बीएसए कार्यालय का चक्कर ही लगाते रहे। कोई आश्वासन मिलता न देख उन्होंने भी स्कूल पर ज्वाइन करना उचित समझा, लेकिन इसके बाद भी विद्यालय बदलवाने की प्रक्रिया में कमी नहीं आई। -----

खोले गए हैं बंद पड़े विद्यालय
जनपद को मिले इन नए शिक्षकों से प्राइमरी व जूनियर मिलाकर 128 बंद पड़े विद्यालयों को खोला गया है। इसके अलावा एकल विद्यालयों पर भी शिक्षक तैनात किए गए हैं। इनमें से कई विद्यालय जिले के आखिरी छोर पर हैं। अधिकतर शिक्षकों को शहर से ही पढ़ाने जाना होता है, इसलिए दूरी का हवाला देकर वे नजदीक स्कूल चाहते हैं। कार्यालय आने वाली सिफारिशें अधिकतर महिला शिक्षकों की ही हैं। कई महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर भी कार्यालय पहुंच रही हैं।
-----

जहां विद्यालय, वहीं शिक्षक का मुख्यालय
विद्यालय बदलवाने व दूरी का हवाला देने आने वाले शिक्षकों को यह स्पष्ट किया जा रहा है कि जिस विद्यालय पर उनकी तैनाती है, वहीं उनका मुख्यालय है, इसलिए दूरी कोई समस्या नहीं है। यहां आने वाले कुल शिक्षकों में से 11 को छोड़ बाकी सभी महिलाएं ही हैं।
---------
18 तक मांगी गई रिपोर्ट
सभी बीईओ को पत्र लिखकर 18 तक नए शिक्षकों के ज्वाइन करने को लेकर रिपोर्ट तलब की गई है। इसके बाद विद्यालयों की जांच शुरू होगी और जो अनुपस्थित मिलेगा, उस पर कार्रवाई होगी।
------
पूरी पारदर्शिता के साथ काउंसिलिंग कराई गई और शिक्षकों से मिले विकल्प के आधार पर ही विद्यालय आवंटित हुए। उसमें परिवर्तन का कोई नियम नहीं है। शिक्षक कार्यालय आने की बजाय विद्यालय जाएं और बेहतर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें।
भूपेंद्र नारायण सिंह

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

UPTET news