#सीधी_बात_69000_विशेष
👉जय श्री राधे साथियों 69000 में आए अभी तक के उतार चढ़ाव ने आप सभी को मानसिक,शारीरिक व आर्थिक रूप से तोड़ दिया है और तोड़ भी रहा है।
👉साथियों भारत में न्याय इतना सस्ता नहीं जो आसानी से मिल जाएं इसके लिए आपको सब्र तो करना ही होगा साथ ही साथ पूरे मनोयोग व ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करना होगा।

#क्या_नहीं_करना_चाहिए
👉साथियों धरना करना या नहीं करना कोर्ट के खिलाफ या सरकार के खिलाफ मै इस पर बोल कर व्यर्थ के विवाद में नहीं पड़ना चाहता यहां कुछ सुझाव है आप खुद विचार करें -
👉अभी धरने का कोई सफलतम असर होता नहीं दिख रहा क्यों कि मान लेे आप एक दो हफ्ते तक सर्दी में प्रदर्शन किए सरकार भी अाई!
👉किन्तु सरकार आते ही बोलेगी मामला कोर्ट में है आप क्या चाहते हम कोर्ट के मामले में हस्तक्षेप करे आप खुद बोल देंगे नहीं, यदि हां बोला तो आप अपराधिक प्रवती की बात कर रहे
👉तब आप बोलेंगे एजी को भेज शीघ्र निस्तारण करवाने की मांग करें, किन्तु अभी कोर्ट बन्द है तो एजी कहा जाए ना ही आपकी तारीख लगी है ।
👉कुल मिलाकर सरकार ने आपको सुन लिया अब आपको धरना खतम करना ही होगा नहीं तो आप असामाजिक तत्वों में शामिल कहलाएंगे।
#इसलिए_अभी_धरना_उचित_नहीं_जो_कर_रहे_उनको_शुभकामनाए_जो_साथी_उनका_सहयोग_करना_चाहता_बिल्कुल_करें_क्युकी_ये_एक_परिवार_है।
👉सबका एक मात्र लक्ष्य नियुक्ति पत्र हो राजनीति ना करे और जो करें उनका खुल कर विरोध करें।
👉उसूलों पर जो बात आए तो टकराना जरूरी है जो ज़िंदा हो तो ज़िंदा नज़र आना जरूरी है
मतलब सही को सही गलत को गलत कहने की हिम्मत रखे।
#क्या_करना_चाहिए
👉साथियों ऐसे समय में जबकि तारीख का अता पता नहीं तो मामला ठंडे बस्ते में ना चला जाएं और सरकार जागती रहे इसके लिए निम्न प्रयास करें-
👉टीम मुख्यमंत्री से मिलने का रास्ता निकाले मै और आप भी साथ दे।
👉अपने जिले के डीएम व नेताओ को समय समय पर अवगत कराते रहें।
👉नेशनल मीडिया पर मुद्दा गरम रहें इसके लिए यदि कुछ पैसा भी लगे सहयोग किया जाएं।
👉ट्विटर पर सभी एक्टिव रहें और मिलकर एक दूसरे का साथ दे।
👉दूसरी परीक्षाओं की तैयारी करते रहे जिससे नकारात्मक विचारों से बचा जा सके।
अंत में गीता का एक श्लोक याद आता है -
#कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥
इस श्लोक का अर्थ है: कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, लेकिन कर्म के फलों में कभी नहीं... इसलिए कर्म को फल के लिए मत करो और न ही काम करने में तुम्हारी आसक्ति हो।
धन्यवाद
(नाम में क्या रखा है)
#नेता_बनने_और_बनाने_की_प्रवत्ति_से_बाहर_आए👏🏻