परीक्षा नियामक ने आवंटित की टेट परीक्षार्थी

फतेहपुर। परीक्षा नियामक प्रयागराज ने जिले में टीईटी परीक्षा कराने के लिए अभ्यर्थियों का आवंटन कर दिया है। 22 दिसंबर को दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा में 13 हजार 819 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पिछली परीक्षा टीईटी परीक्षा के सापेक्ष इस बार चार से पांच परीक्षा केंद्र कम होना तय है। ऐसे में 18 या फिर 19 केंद्रों में परीक्षा कराने की माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है।

पिछले साल 23 केंद्रों में टीईटी परीक्षा हुई थी। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या घट गई है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहली पाली में प्राथमिक स्तर के 9334 और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के 4485 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। फिलहाल माध्यमिक शिक्षा विभाग 19 केंद्रों में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने का काम
पूरा कर चुका है। हालांकि अभी तक परीक्षा नियामक ने केंद्रों की सूची अनुमोदित नहीं की है। डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पिछली साल की परीक्षा के सापेक्ष इस बार चार से पांच परीक्षा केंद्र घटना तय है। क्योंकि इस बार एक पाली में अधिकतम परीक्षार्थियों की संख्या 9334 है। यह संख्या 18 से 19 केंद्रों में हो जाएगी। 

UPTET news