लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत शासन द्वारा बेटिंग सूची जारी करने का उन अभ्यर्थियों ने विरोध किया है जो त्रुटि में संशोधन का अवसर देने की बाट जोह रहे हैं। त्रुटि संशोधन वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले उनका नियुक्ति पत्र जारी हो। उनकी काउंसलिंग भी हो चुकी है और जिला भी अलॉट हो गया है। इसके बावजूद उनको बरीयता न देकर भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने मंगलवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन में प्राप्तांक, पूर्णाक, भरांक आदि में त्रुटि में हो गई है ऐसे को संख्या अब करीब 200 ही रह गई है।
