यूपी के 32,106 शिक्षकों ने ब्रिज कोर्स के लिए किया आवेदन

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में बीएड के आधार पर प्राथमिक स्कूलों में चयनित 32,106 सहायक अध्यापकों ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से छह माह के ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन किया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, NIOS ने 28 जून 2018 से पहले और 11 अगस्त 2023 तक प्राथमिक स्कूलों में नियुक्त बीएड अर्हताधारी सहायक अध्यापकों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।


आवेदन की प्रमुख जानकारी

  • पहली अंतिम तिथि: 25 दिसंबर 2025

  • बढ़ाई गई अंतिम तिथि: 19 जनवरी 2026

  • कुल आवेदन: 56,072 (देशभर से)

  • उत्तर प्रदेश से आवेदन: 32,106

  • अन्य राज्यों से आवेदन:

    • मध्य प्रदेश: 8,633

    • बिहार: 6,972

    • पश्चिम बंगाल: 5,288

    • छत्तीसगढ़: 1,026

यूपी से अधिकतर आवेदन उन शिक्षकों ने किए हैं जिनका चयन 69,000 भर्ती में हुआ था।


ब्रिज कोर्स की विशेषताएँ

  1. कोर्स अवधि: 6 महीने

  2. माध्यम: दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा (ODL)

  3. समाप्ति: कोर्स शुरू होने की तिथि से एक वर्ष के भीतर पूरा करना अनिवार्य

  4. महत्व: कोर्स पूरा न करने पर शिक्षक की नियुक्ति अमान्य मानी जाएगी

  5. मान्यता: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने 2 जुलाई 2025 को ब्रिज कोर्स को मान्यता दी


अधिकारी की जानकारी

  • एनआईओएस मुख्यालय नोएडा में सक्षमता निर्माण प्रकोष्ठ के उपनिदेशक आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है।

UPTET news