सात जिलों में आज एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) गृह विज्ञान व वाणिज्य की भर्ती परीक्षा

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के तहत गृह विज्ञान और वाणिज्य विषय की परीक्षा आज आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा प्रदेश के सात जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।

परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह के साथ-साथ प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है। परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, जैमर, तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने, प्रवेश पत्र और वैध पहचान पत्र साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

👉 भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आगे की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी जारी की जाएगी।

UPTET news