अर्द्धवार्षिक परीक्षा के निरीक्षण में अनियमितताएं, प्रभारी प्रधानाध्यापिका निलंबित

शिकारपुर (बुलंदशहर)।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में संचालित अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिकारपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खलसिया में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

निरीक्षण के दौरान परीक्षा व्यवस्था, विद्यालय अनुशासन एवं अन्य शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर बीएसए ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रश्मि कौशिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

इसके बाद बीएसए ने पीएम श्री विद्यालय मोहम्मदपुर गिनौरा का निरीक्षण किया। यहां किचन गार्डन, पोषण वाटिका, शिक्षण कार्य एवं अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। बेहतर शैक्षणिक वातावरण और सुव्यवस्थित संचालन को देखते हुए बीएसए ने विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की।

वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शिकारपुर में निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। बीएसए ने परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के बैठने की उचित व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण, समय पालन तथा विद्यालय परिसर की स्वच्छता की स्थिति की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से संवाद करते हुए बीएसए ने परीक्षाओं के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारु संचालन पर विशेष जोर दिया और निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

UPTET news